कांग्रेसियों ने ली स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ

शहीद स्मारक पर हुआ जरा यादव करो कुर्बानी कार्यक्रम 


नोएडा। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आजादी मेरा अभिमान नामक कार्यक्रम के दूसरे दिन जरा याद करो कुर्बानी के तहत सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और स्वतंत्रता सेनानियों के संदेश और आदेर्शों को आत्मसात करने की शपथ ली। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी व प्रदेश महासचिव मुद्दसर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।


पार्टी के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में आयोजित आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत पार्टी सदस्यों ने शपथ ली, हम युवा कांग्रेसी ये शपथ लेते हैं कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से निकले लोकतंत्र, भाईचारे, समता, एकता, सामाजिक न्याय, देश प्रेम व भारत निर्माण के संदेश को हम जन-जन तक पहुचाएंगे। हम सब मिलकर मिलकर भारत में गणतंत्र की नींव रखने वाले दस्तावेज भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे।


इस अवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, उपाध्यक्ष ललित अवाना, मोहम्मद अहमद, राजेन्द्र अवाना, मुकेश यादव, दिनेश अवाना, सतेंदर शर्मा, लियाकत चौधरी, सीमा, रिजवान चौधरी, सैफ अली, गुड्डू, इमरान शोबेर, शमशेर अब्बासी और उदयवीर यादव आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी