जिले में 61 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

नोएडा। आज गौतमबुद्धनगर जिले में 61 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। जिले में 24 घंटे के दौरान 71 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबकि आजतक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 4857 पहुंच गया है। यहां कोरोना से कुल 43 मौतें भी हो चुकी है। लेकिन एक्टिव केस की संख्या में कमी नही हो रही है। आज 906 एक्टिव केस होने की ख़बर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद