जिले में 61 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

नोएडा। आज गौतमबुद्धनगर जिले में 61 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। जिले में 24 घंटे के दौरान 71 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबकि आजतक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 4857 पहुंच गया है। यहां कोरोना से कुल 43 मौतें भी हो चुकी है। लेकिन एक्टिव केस की संख्या में कमी नही हो रही है। आज 906 एक्टिव केस होने की ख़बर है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण