नयी माँ  और गर्भवती महिलाओं का कोविड ट्रीटमेंट: डाक्टरों की चेतावनी - सस्ती दवाएं कर सकती हैं बच्चे को प्रभावित

एंटीवायरल प्रूवेन सेफ दवाओं का इस्तेमाल करें


New Delhi


 ऐसे समय में जब कम लागत वाली दवाएं COVID- 19 वायरस के मध्यम लक्षणों का इलाज करने में सक्षम हैं और इस वजह से वह सुर्खियां बना रही हैं, तो वहीं दिल्ली-NCR के प्रमुख स्त्रीरोग विशेषज्ञों ने एंटीवायरल के उपयोग की सलाह दी है जो गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित साबित हो रही हैं, जो सस्ती दवा है वो भ्रूण और नवजात बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हैं।


कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के डॉ रंजना बेकन ने गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर फाविपिरवीर के प्रभाव का कोई वेरिफाइड डेटा नहीं है, यह बताते हुए कहा,"यह दवाई प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाओं या जिनकी किडनी और लीवर ख़राब हो, उन्हें नहीं दी जानी चाहिए। यह दवा उनको देनी चाहिए जिन्हें यूरिक एसिड या गाउट के मेटाबॉलिक एबनोर्मलिटी संबंधी प्रॉब्लम हो। द वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की (WHO) ने COVID-19 की दवाओं के ऑफ-लेबल उपयोग को इनके मॉनीटर्ड एमर्जेन्सी यूज ऑफ़ अनरजिस्टर्ड एंड एक्सपेरिमेंटल इंटरवेंशंस (MEURI) के तहत अधिकृत करता है। कुछ दवाईयां जिनके रिजल्ट आये हैं जैसे रेमेड्सवियर, हालांकि सस्ती नहीं हैं, यह WHO की सॉलिडैरिटी ट्रायल का भी हिस्सा हैं। US FDA ने साफ़-साफ़ कहा है कि रेमेड्सवियर प्रेग्नेंसी में केवल तभी यूज करना चाहिए जब माँ और भ्रूण पोटेंशियल रिस्क के लिए पोटेंशियल बेनिफिट जस्टिफाई हो। कई एंटीवायरल हैं जो प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में सुरक्षित रूप से यूज किया जा सकता है जो अभी भी और ट्रीटमेंट के पहले स्टेज में भी यूज की जा सकती है।


" सीड्स ऑफ़ इन्नोसेंस के फाउंडर डॉ गौरी अग्रवाल ने कहा, "सस्ती दवा जैसे फाविपिरवीर कोविड 19 वायरस के हलके माध्यम लक्षणों का इलाज में रिजल्ट अच्छा दे रही हैं लेकिन ये दवाएं प्रेग्नेंट और दूध पिलाने वाली महिलाओं को दी जाए तो बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है। रिसर्च के अनुसार ये सस्ती दवाएं भ्रूण में कई एबनार्मल का कारण बनती है। हालांकि इसे डायबिटीज और हार्टबीमारियों जैसे कोमोर्बिडिटी वाले लोगों के लिए सुरक्षित माना गया है , जिनकी किडनी और लिवर से जुड़ी क्रोनिक और कोमोरिड कंडीशन है चाहे वो पुरुष हो या प्रेग्नेंट महीला या दूध पिलाने वाली महिला, उन्हें भी ये दवाईयां नहीं लेनी चाहिए।"


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल