लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कार से टकराकर बस पलटी, 5 की मौत

बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली आ रही थी बस 


लखनऊ। नौकरी कर अपने परिवार की जिम्मेदारी का बोझ उठाने के लिए घर से राजधानी दिल्ली के लिए निकले लोग रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस रविवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के सौरिख के पास एक कार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की ठौर मौत हो गई। जबकि 25 से अधिक लोग जख्मी हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस श्रमिकों और कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय सौरिख के करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सामने खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरीं। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। छिबरामऊ के उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को लोगों की मदद से निकाला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। उप-जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में जख्मी हुए लगभग 25 लोगों को एंबुलेंस की मदद से सौरिख और इटावा के सैफई अस्पतालों में भेजा गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल