जिले में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए

नोएडा। नोएडा गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का विस्फोट ठहर- ठहर कर जारी है। आज गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के दौरान 57 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि अबतक 4299 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। आज फिर एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 42 पहुंच गई है। जिले में 730 एक्टिव केस मौजूद है।


उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बहुत संक्षिप्त सूचनाएं दी जा रही है। यहां कोरोना की कुल संख्या नहीं बताई जा रही है जिससे लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। साथ ही साथ संक्रमित होने वाले मरीजों के बारे में भी कुछ नहीं बताया जा रहा है जिससे लोगों को पता चल सके कि कहां किस क्षेत्र में कितने कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब त्यौहार भी आ रहे हैं। बाजारों में भीड़ का बढ़ना भी लाजमी है। रात्रि का कर्फ़्यू भी हटानेवाला है। ऐसे में देर रात चलनेवाली दुकानों में कोरोना के प्रति ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।


उधर, रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रविवार के दिन जनपद गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन के बाहर की सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकान खुली रहेंगी। जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद वासियों को जानकारी दी है कि रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी रविवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर के अंतर्गत कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी मिठाईयां एवं राखी की दुकानें खुली रहेंगी। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से कहा है कि सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें, ताकि सभी नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल