दो साल के बच्चे के अपहरण की सूचना से हड़कंप

 एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने बच्चे को ढूंढकर परिजनों के हवाले किया


नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में मंगलवार की सुबह दो साल के बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस ने बच्चे की तलाश की और सिर्फ एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल ढूंढकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली प्रभार धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्फाबाद गांव में संदीप यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं।


मंगलवार की सुबह उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनका दो साल का बेटा अद्दू उर्फ अधविक घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया। इस सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। उसने बच्चे की तलाश शुरू की और मात्र एक घंटे के भीतर बच्चे को सही सलामत ढूंढ कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे का किसी ने अपहरण नहीं किया था। वह खेलते-खेलते रास्ता भटक कर दूसरी ओर चला गया था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद