अवसरवादी राष्ट्रवाद की ध्वजवाहक सरकार को देश हित की परवाह नहीं : चोटीवाला

ग्रेटर नोएडा। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिसरख ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ के सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। 


प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि अपने ही मद में चूर हो चुकी सरकार के खिलाफ अगर हम चुप बैठ जायेंगे तो आम जनता की आवाज कौन उठाएगा। पिछले तीन महीने से महामारी के दौरान भी बार-बार पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाका डालने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अवसरवादी राष्ट्रवाद की ध्वजवाहक केन्द्र सरकार को देश हित की कोई परवाह नहीं है। 


युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर विरोध करना हमारा लोकतान्त्रिक अधिकार है। आप मुकदमे लिखो, चाहे जेल भेजो, हम आम आदमी की लड़ाई लड़ेंगे और सरकार को मजबूर करेंगे कि वो विपक्ष की आवाज सुने। महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता निडर होकर लड़ाई लड़ेगा। चीन और पाकिस्तान का नाम लेकर सरकार हमें नहीं भरमा सकती। 


प्रदर्शनकारियों में पूर्व महानगर अध्यक्ष कृपाराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ललित अवाना, शाहिद खान, अशोक शर्मा, रिजवान खान, ब्लॉक अध्यक्ष रवि भाटी, अनुराग भाटी एडवोकेट, राम भरोसे शर्मा, पुनीत कुमार, संजीव नागर, सोवी यादव, केके भाटी ऐडवोकेट, ओपेन्दर भाटी एडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेट, पम्मी भाटी, अनुज भाटी, सुरेंद्र भाटी, रूपेश भाटी, सतीश भाटी, मुकेश भाटी, सोना भाटी, हर्षित भाटी और बंटी आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल