नोएडा में कोरोना के 3 मरीज़ बढ़े, आंकड़ा 137 पर पहुंचा

 


नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का प्रकोप नहीं रुक रहा है। मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।आज जिला प्रशासन से सूचना आई है, उसके मुताबिक  नोएडा में कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज के मामले पाए गए हैं ।इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 137 पहुंच गई है। लेकिन वहीं राहत की बात यह है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन मरीज भी काफी संख्या में ठीक हो रहे हैं। अब तक जिले में 81 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 56 मरीजों का उपचार जारी है।


आज जो सूचना मिली है उसके मुताबिक जेजे कॉलोनी सेक्टर 8 नोएडा से 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें 1 महिला 52 वर्ष की है जबकि दूसरी 23 वर्ष की है। जबकि सेक्टर 122 के पर्थला में एक 55 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है


अब तक ग्रेटर नोएडा नोएडा में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिसमें रेड जोन में 24 हॉटस्पॉट, ऑरेंज जोन में 10 और ग्रीन में 16 क्षेत्र शामिल किया गया है। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना पर स्थिति नियंत्रण में है। लेकिन आम जनता जिले में कोरोना के बढ़ते मामले से घबराए हुए हैं। यहां हर क्षेत्र में काम ठप्प पड़ा हुआ है और लोग चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी यहां कोरोना से मुक्ति मिले और पुनः लोग अपने काम- धंधे पर लग जाएं, लेकिन यहां कोरोना की बढ़ती संख्या हर रोज उन्हें निराशा के गर्त में धकेलता जा रहा है।


Gautam Buddha Nagar
29-04-2020
 
• Total Travelers- 2161 
• Total Samples Collected- 3561
• Total Positive Patients till now 137
• Total Cured till now 81
• Total active patients- 56
• Total Reports received in last 24 hours- 91 ( 88 Negative & 3 Positive )
• Total in institutional quarantine- 796
Out of 91 patients tested 88 patients were found negative for COVID-19.
Total of 3 patients were found positive. Two patients are female, aged 52 years 
and 23 years, and residents of Sector 8 JJ Colony Noida. Third patient is a 35 year 
old male resident of sector 122 noida.
Two female patients were successfully treated and discharged from Sharda 
Hospital today.
.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल