क्रिएटिव क्रूसेडर का सोशल प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाफीड’ लांच किया गया


भारत के नागरिकों के सशक्तिकरण का खास एप्लीकेशन


अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का कांसेप्ट, यूजर की पहचान सुरक्षित और इन्क्रिप्टेड रहेगी 
 


नई दिल्ली. क्रिएटिव क्रूसेडर प्रा. लिमिटेड ने आज अपना सोशल प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाफीड’ लांच किया। इंस्टाफीड एप्लीकेशन का लक्ष्य पूरी दुनिया में भरोसेमंद पत्रकारिता की पंरपरा कायम रखना है। इसका सिद्धांत यह है कि निष्पक्ष और न्यायपूर्ण समाज के लिए स्वतंत्र प्रेस अनिवार्य है और यह जिस जनता की सेवा में है उसे भी इस स्वतंत्रता का समर्थन करना चाहिए। इस मिशन को सफल बनाने के लिए यह पत्रकारिता में इनोवेशन; पत्रकारिता में नैतिकता का स्तर कायम करने; प्रकाशक समुदाय के विकास; और न्यूजरूम के लिए शैक्षिक प्रोग्राम पर जोर देता है। यह एप्लिकेशन अब एंड्रॉइड और आईओएस एप्लीकेशन स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
एप्लीकेश के कांसेप्ट के बारे में इंस्टाफीड के संस्थापक श्री राज भाटिया ने बताया, “इंस्टाफीड नेटवर्क पर नागरिकांे का अधिकार है जो नैतिकता के साथ पत्रकारिता कायम करने, साझा करने और इसे समर्थन देने के लिए समर्पित हैं और इसका मकसद वर्तमान समाचार एजेंसियों की मदद करना है। इस एप्लीकेशन के जरिये हम पूरे भारत में ईमानदार पत्रकारिता कायम रखने की अटूट प्रतिबद्धता दुहराते हैं।’’
यह एप्लीकेशन ऐसा मंच है जहां नागरिक अपनी आस्था की स्वतंत्र अभिव्यक्ति; अपनी प्रतिभा और सामाजिक सोच पर विमर्श और उनकी दैनिक चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं। भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी का देश और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है इसलिए यहां प्रति दिन 10 मिलियन के करीब समाचार साझा किए जाते हैं क्योंकि देश में अच्छी, बुरी, अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं लेकिन सभी को मीडिया या अखबार में जगह देना मुमकिन नहीं होता जिसके व्यावसायिक कारण हैं या फिर जगह की अनुपलब्धता। इस स्थिति में इंस्टाफीडस नागरिकों को तुरंत अपनी खबर फीड करने की सुविधा देता है और नागरिकों के हाथ में एक पत्रकार की शक्ति देता है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन