बिटिया के निधन से इंसानियत रो पड़ी है : अनुप्रिया

 


लखनऊ


उन्नाव रेप पीड़िता बेटी के निधन से आहत अपना दल (एस) ने शनिवार को लखनऊ के सहकारिता भवन में आयोजित मासिक बैठक को श्रद्धांजलि के बाद स्थगित कर दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल, पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी श्री आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी और राबर्ट्संगज के सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकत्र्ताओं ने उन्नाव की रेप पीड़िता बेटी को अश्नुपूर्ण श्रद्धांजलि दी और मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।


पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के निधन से इंसानियत रो पड़ी है। यह घटना अतिनिंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वो कम है। बिटिया को जिंदा जलाने वाले दोषी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया पूरी करके अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। अन्यथा लोगों का कानून से विश्वास उठ जाएगा।


इस अवसर पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने भावुक होते हुए कहा, “हम तब तक शर्मिंदा रहेंगे, जब तक बिटिया के हत्यारों को फांसी की सजा न मिल जाए।” उन्होंने जल्द से जल्द बिटिया के हत्यारों को सजा देने की मांग की।


इस अवसर पर पार्टी की महिला विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक, यमुना सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री जवाहर लाल पटेल, उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री श्रीमती रेखा पटेल, तेजबली सिंह, अवध नरेश वर्मा, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ.नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, अजय प्रताप सिंह, बृजलाल लोधी इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


बिटिया के परिजनों से मिलीं अनुप्रिया पटेल:


बिटिया को श्रद्धांजलि देने के बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल उन्नाव स्थित पीड़िता के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कीं और संवेदना व्यक्त कीं। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की तरफ से एक लाख रुपए की नगद सहयोग राशि पीड़िता के पिता को सौंपी। उन्होंने पीड़िता के परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें इंसाफ अवश्य मिलेगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल