हापुड़ एवं सहारनपुर में आयोजित विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे आठवले

 


नई दिल्ली ।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले 1 दिसम्बर दिन रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ एवं सहारनपुर में आयोजित विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।इस मौके पर विभिन्न स्थानों पर राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किए जाने के कार्यक्रम आयोजित किए गए है ।इसके अलावा सहारनपुर में  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित निशुल्क दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मा.रामदास आठवले भाग लेंगे।
 केन्द्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री  नईदिल्ली से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे हापुड़ के पिलखवा में आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे ।इसके बाद हापुड़ जिले के ही वेटसम्भावली  गांव में आम जनमानस के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे ,तत्पश्चात मा. रामदास आठवले  सहारनपुर पहुंचकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित दिव्यांगजन एवं वृद्ध जनों के लिए आयोजित निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे ।कार्यक्रम में लगभग दो हजार दिव्यांग एवं वृद्ध जनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे ।इसके पश्चात सहारनपुर के सर्किट हाउस के निकट रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आ)द्वारा  आयोजित दलित मुस्लिम ओबीसी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेंगे। इस दौरान मंत्री जी सर्किट हाउस में जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकारी योजनाओं का जायजा लेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल