अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी : डॉक्टर हेडगेवार – 8




देश की स्वतंत्रता के लिए प्रत्येक आंदोलन एवं प्रयास का गहराई से अध्ययन करने के लिए डॉक्टर हेडगेवार कोई भी अवसर नहीं छोड़ते थे. कांग्रेस के गर्म धड़े के नेता डॉक्टर मुंजे ने एक 'रायफल एसोसिएशनबनाई जो युवकों को निकटवर्ती जंगलों में ले जाकर निशानेबाजी तथा सामने खड़े शत्रु का प्रतिकार करने का प्रशिक्षण देती थी. डॉक्टर हेडगेवार ने भी डॉ. मुंजे के साथ कई दिनों तक जंगलों में रहकर यह प्रशिक्षण प्राप्त किया. वैसे तो उन्होंने कलकत्ता में अनुशीलन समिति में अपनी सक्रियता के समय निशानेबाजी तथा बम विस्फोट करने की सारी विधियों की अच्छी जानकारी प्राप्त कर ली थी.


 


रष्ट्रवादी पत्रकार डॉक्टर हेडगेवार


 


एक समय था, जब कांग्रेस के सभी नेता पूर्ण ध्येय को समक्ष रखकर स्वतंत्रता आंदोलन की दिशा तक तय करने से घबराते थे. उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भारतीय या राष्ट्रीय जैसा एक भी संस्कार नहीं था. ऐसे अंग्रेजपरस्त माहौल में डॉक्टर जी द्वारा गठित संस्था 'नागपुर नेशनल यूनियनने भारत की पूर्ण स्वतंत्रता का उद्घोष करके अंग्रेजों को खुली चुनौती दे दी थी. अपने पूर्ण स्वतंत्रता के लक्ष्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डॉक्टर हेडगेवार और उनके सभी साथी स्वतंत्रता सेनानियों ने एक 'स्वातंत्र्य प्रकाशन मंडलकी स्थापना की. एक दैनिक समाचार पत्र 'स्वातंत्र्यचलाने का निश्चय किया गया. अनेक प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में और विदेशी सरकार के दबावों के बीच देश के पूर्ण स्वातंत्र्य के अधिकार के लिए समाज की आवाज को बुलंद करते हुए समाचार पत्र निकालना कोई आसान काम नहीं था.


 


नागपुर के चिटणीस पार्क के पास देनीगिरी महाराज के बाड़े में 'स्वातंत्र्य'- दैनिक का कार्यालय खोला गया. सन् 1924 के प्रारम्भ में विश्वनाथ राव केलकर के सम्पादकत्व में पत्र का प्रकाशन प्रारम्भ हो गया. डॉक्टर हेडगेवार स्वयं प्रकाशक मंडल के प्रवर्तकों में से थे. उन्हें एक प्रकार से समाचार पत्र का संचालक कहना ही ठीक होगा. यह काम करते हुए उनकी सशक्त एवं प्रभावशाली लेखनी की भी जानकारी देशवासियों को मिल गई. जब कभी लेखों की कमी आती वह स्वयं रातभर जागते हुए लेख लिखकर इस संकट को भी दूर कर देते थे. इस पत्र में अनेक काम अकेले ही करते हुए उन्होंने वेतन के नाम पर एक पैसा भी नहीं लिया. पैसे के अभाव के कारण यह पत्र एक वर्ष से ज्यादा नहीं चल पायापरन्तु इस एक वर्ष के बहुत छोटे से कालखंड में भी लोकसंग्रह के विशेषज्ञ डॉक्टर जी ने कई लेखकों, साहित्यकारों एवं पत्रकारों से दोस्ती बनाकर उन्हें अपने भविष्य की योजना में भागीदार बनने के लिए तैयार कर लिया.


 


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की हिन्दुत्व विरोधी राजनीति तथा एक विशेष वर्ग के तुष्टीकरण के फलस्वरूप पृथकतावाद गहरा चला गया तथा इसी समय कट्टरपंथी मुस्लिम नेताओं ने पश्चिमोत्तर सीमाप्रांत, सिंध तथा पंजाब आदि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को मिलाकर एक स्वतंत्र मुस्लिम राज्य की मांग उठा दी. इन बदलती हुई परिस्थितियों में अधिकांश राष्ट्रवादी हिन्दू नेताओं को यह सोचने के लिए बाध्य कर दिया कि भारत और भारतीयता को बचाना है तो एक शक्तिशाली संगठित हिन्दू समाज का निर्माण करना ही एकमात्र समाधान हो सकता है. कांग्रेस के ज्यादातर हिन्दू नेताओं ने डॉक्टर हेडगेवार के विचारों से, दबी जुबान से ही सही, सहमति जता दी. डॉक्टर हेडगेवार ने भारत में 'हिन्दुत्व ही राष्ट्रीयत्व है' इस विषय पर सभी राष्ट्रवादी हिन्दू नेताओं की सहमति बनाते हुए विस्तृत चर्चा हेतु अनेक प्रश्न सबके सामने रखे. यह प्रश्न तथा विषय ऐसे थे, जिन पर अभी तक किसी नेता ने सोचा तक नहीं था.


 


हम परतंत्र क्यों हुए ?


 


देश स्वतंत्र होना चाहिएयह तो सर्वसम्मत/समयोचित सत्य है, परन्तु यह परतंत्रता आई क्योंविश्वगुरु भारत का इतना पतन कैसे हो गयामुट्ठीभर विदेशी आक्रांता हमारे विशाल देश में लूट-खसोट, कत्लेआम, जबरन मतांतरण की क्रूर चक्की चलाने में कैसे सफल हो सकेतुर्कपठानअफगानमुगल और अंग्रेजों जैसे लुटेरे हमलावरों और व्यापारियों के समक्ष हमारे देश के वीरव्रती योद्धा और सर्वगुण सम्पन्न राजा महाराजा बेबस क्यों हो गए? जब हमारी आंखों के सामने ही हमारे ज्ञान विज्ञान के भंडार ग्रंथालयोंसमग्र मानवता के प्रेरणा स्रोत मठ-मंदिरोंविश्वविद्यालयों/आश्रमों तथा अन्य धार्मिक संस्थानों को धू धू करके जलाया गया, तब हम उसका सामूहिक प्रतिकार क्यों नहीं कर सकेयह सत्य है कि 1200 वर्षों में अनेक हिन्दू वीरों एवं महापुरुषों ने अपने बलिदान देकर परतंत्रता के विरुद्ध अपनी जंग को जारी रखा. परन्तु यह प्रतिकार राष्ट्रीय स्तर पर संगठित रूप से एकसाथ नहीं हो सका. डॉक्टर हेडगेवार ने यह प्रयास भी अपने दमखम पर ही किया.


 


उपरोक्त सभी प्रश्नों पर सभी नेताओं के विचार सुनने के बाद डॉक्टर जी ने अपने सारगर्भित मंथन को सबके सामने रख दिया. उल्लेखनीय है कि सभी तरह के संगठनोंराजनीतिक दलोंधार्मिक संस्थाओंसमितियोंक्रांतिकारी गुटों तथा अखाड़ों इत्यादि में सक्रिय भागीदारी करने तथा उनकी कार्यपद्धति और उद्देश्य को समझने/परखने के बाद ही डॉक्टर जी का यह मंथन था. इस मंथन को संक्षेप में इस तरह सबके सामने रखा गया कि संगठितशक्ति सम्पन्न और पुनरुत्थानशील हिन्दू समाज ही देश की रक्षा की गारंटी हो सकता है.


 


अतीत में जब भी भारत का राष्ट्रीय समाज अर्थात् हिन्दू समाज शक्तिहीन एवं असंगठित हुआ तो हमारा भारत पराजित हो गया, परन्तु जब भी हिन्दू समाज ने एकजुट होकर विदेशी हमलावरों का सामना कियातब-तब विदेशी एवं विधर्मी शक्तियां न केवल पराजित ही हुईं बल्कि हमने उन्हें भारत की मुख्य और मूल सांस्कृतिक धारा में आत्मसात भी कर लिया. डॉक्टर हेडगेवार के अनुसार यदि यही विघटनकारी चरित्र और मानसिकता बनी रही और हम एकजुट होकर एक राष्ट्रपुरुष के रूप में खड़े न हुए तो हमारी स्वतंत्रता को परतंत्रता में बदलने में देर नहीं लगेगी. इसलिए अंग्रेजों के विरुद्ध चल रहे देशव्यापी स्वतंत्रता संग्राम को राष्ट्रीय चेतना का आधार प्रदान करना अति आवश्यक है.


 


डॉक्टर हेडगेवार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे सेनापति थे, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए जूझ रहे सभी राजनीतिकसामाजिकधार्मिक संगठनों और क्रांतिकारी दलों को निकट से देखा, समझा और परखा था. डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार ने महात्मा गांधीलोकमान्य बालगंगाधर तिलक, महामना मदनमोहन मालवीयभाई परमानन्दडॉ. मुंजेनेताजी सुभाष चन्द्र बोसवीर सावरकारडॉ. श्यामाप्रसाद मुकर्जी और सरदार भगत सिंह आदि नेताओं के साथ संपर्क साधा हुआ था. डॉक्टर हेडगेवार ने कांग्रेस के भीतर सक्रिय रहकर यह स्पष्ट देखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा स्वतंत्रता आंदोलन किसी हद तक अंग्रेज शासकों की हिन्दुत्व विरोधी योजना के अनुसार चल रहा है. डॉक्टर हेडगेवार ने यह भी देखा कि एक विशेष समुदाय के तुष्टीकरण के फलस्वरूप अलगाववाद बढ़ रहा है तथा देश में विभाजन का माहौल बनता जा रहा है?


 


सभी भारतीयों की एक ही राष्ट्रीयता


 


डॉक्टर हेडगेवार मुस्लिम विरोधी नहीं थेबल्कि अनेक देशभक्त मुसलमान उनके मित्र थे. डॉक्टर हेडगेवार तो मुस्लिम समाज के भीतर पनप रहे कट्टरवादी हिन्दुत्व विरोध को सबके सामने लाना चाहते थे. डॉक्टर जी का स्पष्ट कहना था कि विदेशी हमलावरों ने जब भारत में लूट-खसोटतलवार के जोर पर अपनी सत्ता स्थापित की तो उन्होंने बलात् खून-खराबा करते हुए भारत के राष्ट्रीय समाज हिन्दू को मुसलमान बनाना शुरु कर दिया. अधिकांश हिन्दुओं ने आक्रमणकारियों का डटकर सामना कियाअपनी कुर्बानियां दीं, परन्तु धर्म नहीं छोड़ा. परन्तु जो हिन्दू इन दुर्दान्त आक्रमणकारियों का सामना नहीं कर सकेउन्होंने अपना धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल किया और हमलावरों में शामिल हो गए. हिन्दू पूर्वजों की ही संतान इन नये मुस्लिम भाइयों ने हमलावर शासकों का साथ दिया और अपने ही हिन्दू पूर्वजों के बनाए हुए मठ-मंदिर तोड़े अर्थात् अपनी ही सनातन राष्ट्रीय संस्कृति को बर्बाद करने में जुट गए. वास्तव में यह एक तत्कालिक धार्मिक परतंत्रता थी, जिसे इन लोगों ने स्थाई परतंत्रता के रूप में कबूल कर लिया. अपनी सनातन संस्कृति को ठुकराकर विदेशी हमलावरों की आक्रामक तहजीब को स्वीकार कर लिया. यह भी कहा जा सकता है कि भारत माता के ये पुत्र अपनी मां की गोद छोड़ पराई मां की गोद में जा बैठे.


 


डॉक्टर हेडगेवार के अनुसार वर्तमान मुस्लिम समाज ने अपनी पूजा पद्धति बदली है. पूजा पद्धति बदल जाने से सनातन संस्कृति नहीं बदलती और न ही पूर्वजों को बदला जा सकता है. हिन्दू और मुसलमानों के पूर्वज एक हैंसंस्कृति एक हैसनातन उज्ज्वल इतिहास एक है, इसलिए राष्ट्रीयता भी एक है.


 


स्वतंत्रता संग्राम के अज्ञात सेनापति डॉक्टर हेडगेवार ने अपने गहरे मंथन में से यह निष्कर्ष निकालकर सबके सामने रखा कि 'हमारे समाज और देश का पतन मुसलमानों या अंग्रेजों के कारण नहीं हुआअपितु राष्ट्रीय भावना के शिथिल हो जाने पर व्यक्ति (व्यक्तिगत) और समष्टि (राष्ट्रगत) के वास्तविक संबंध बिगड़ गए. इस प्रकार की असंगठित अवस्था के कारण ही एक समय दिग्विजय का डंका दसों दिशाओं में बजाने वाला भारतवर्ष सैकड़ों वर्षों से विदेशियों की पाश्विक सत्ता के नीचे पद दलित है'. डॉक्टर हेडगेवार के इसी गहरे चिंतन/मंथन का परिणाम है ''राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ''.


.......................शेष कल.


( लेखक वरिष्ठ पत्रकार तथा स्तंभकार है )



 

 




 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद