सेल कार्मिकों ने चक्रवात फनी राहत कोष के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि का सहयोग किया

नई दिल्ली,: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कार्मिकों ने चक्रवात फनी के राहत कार्य के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) में 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने नई दिल्ली स्थित ओडिशा भवन में कल शाम केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को 3 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।


सेल आपदा की शुरुआत से ही चक्रवात फनी प्रभावित क्षेत्रों की मदद में लगातार लगा रहा है और अपने नियमित उत्पादन को रोककर ओडिशा में विद्युत व्यवस्था को तत्काल बहाल करने के लिए बिजली के खंभों की प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति भी की। कंपनी राज्य सरकार की तत्काल जरूरतों के आधार पर स्पेशल क्वालिटी की वाइड पैरेलल बीम (WPB-160) – इलेक्ट्रिक पोल की सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति की।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि