डॉ. कुसुम पथरिया "अवार्ड फंक्शन स्मृति 2024-25" से सम्मानित
नोएडा : जन आकांक्षाओं, सामाजिक न्याय, और नारी सशक्तिकरण की पुकार का मंच सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड की महिला विंग की अध्यक्ष डॉ कुसुम पथरिया को आज गोल्डन लायोनेस क्लब द्वारा "अवार्ड फंक्शन स्मृति 2024-25" से सम्मानित किया गया है.
मालूम हो कि डॉ पथरिया देश की प्रसिद्ध समाज सेविका हैं, वे मुंबई तथा उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए काफी कार्य किया है और वर्तमान में अधिकारिता बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए पूरे देश के लिए कार्य कर रहीं हैं.
अवार्ड समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत गर्व और हर्ष हो रहा है कि मुझे गोल्डन लायोनेस क्लब (नोएडा) में सचिव के रूप में मेरे कार्य के लिए "अवार्ड फंक्शन स्मृति 2024-25" के अवसर पर गोल्डन लायोनेस डिस्ट्रिक्ट A1 द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ पथरिया ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सेवा, समर्पण और सामूहिक प्रयासों की सच्ची पहचान भी है। मैं डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट GL वेद कुमारी जी और सभी साथियों की आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे इस यात्रा में प्रेरित किया और सहयोग दिया।
उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर समाज के कल्याण के लिए और भी समर्पित भाव से कार्य करते रहें।