वाल्मीकि समाज के साथ हमेशा पार्टी खड़ी है- डॉ आश्रय



नोएडा:आज सलारपुर में सोनू वाल्मीकि द्वारा उनके आवास पर नवनियुक्त अध्यक्ष बनने पर डॉ आश्रय गुप्ता का स्वागत कार्यक्रम रखा गया जिसमे सम्मिलित होकर पार्टी के आने वाली रणनीति पर चर्चा की गई और समाज में पार्टी को आगे कैसे बढ़ाया जाए उन बिंदुओं पर बात हुई।
डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया सपा सरकार बनते ही सफाई कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों जैसे कि ठेकेदारी प्रथा खत्म करना,वेतन बढ़ाना, छुट्टी की मांग,मृत्य उपरांत मुआवजे की मांग को मेनिफेस्टो में डाला जाएगा।2024 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।



इस अवसर पर विकास कुंडीय,संजय ढिगण, सोनू वाल्मीकि,वीरेंदर वलिमिकी,चंद्रपाल जींवल,धर्मवीर प्रधान,दीपक छजलान,नितिन वाल्मीकि,संजीत वाल्मीकि,मनोज वाल्मीकि,दिव्यांशु सूद,विनोद मकोड़ा,राकेश,रोहताश,रवि कुमार,सुमित चौहान,गणेश आदि लोग मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद