केंद्रीय मंत्री आठवले के प्रयास से फिर सक्रिय होगा एससी एसटी पार्लियामेंट फोरम


*एससी एसटी वर्ग के सांसदों की श्री आठवले के निवास पर हुई डिनर पार्टी में बड़ा निर्णय*

*देश भर के दलित और आदिवासी समुदाय की समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य करेगा फोरम*

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री * रामदास आठवले* के प्रयास से एक बार फिर एससी एसटी पार्लियामेंट फोरम सक्रिय होगा। श्री  आठवले के निवास पर बीती रात देश भर के सभी एससी एसटी वर्ग के सांसदों की डिनर मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। तय किया गया कि एससी एसटी पार्लियामेंट फोरम को फिर से सक्रिय किया जाएगा। 

इस फोरम के माध्यम से देश भर के आदिवासी समाज की समस्याओं को सामने लाकर निस्तारण किया जाएगा। अगले संसद सत्र में एससी एसटी पार्लियामेंट फोरम की बैठक होगी, जिसमें सबसे एससी एसटी वर्ग के सबसे वरिष्ठ सांसद को फोरम का चेयरमैन बनाया जाएगा। फोरम का उद्देश्य है कि देश भर के दलित और आदिवासी समाज के हितों की रक्षा हो सके।

गौतलब है कि श्री रामदास आठवले, अंबेडकराईट मूवमेंट से आने वाले नेता हैं और पूरे देश के एससी एसटी वंचित तबके के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं। उनकी इस पहल को अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की सराहना मिली है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल