नोएडा लोकमंच का एल-कोविड-1 हेल्थ सेंटर मंगलवार से शुरू, -गरीबों के इलाज को समर्पित
24×7 घण्टे लैब टेस्टिंग की सुविधा
-विशेषज्ञ डॉक्टरों के टीम की निगरानी में ईलाज
नोएडा
नोएडा लोकमंच के स्वास्थ्य प्रकल्प ने कोविड से राहत देने के लिए 10 बेड का कोविड हेल्थ सेंटर एल- 1की कैटेगिरी में शुरू करने की तैयारी की है। इसका विधिवत शुभारम्भ 25 मई को सुबह 11 बजे सेक्टर 100 स्थित स्वर्गीय टेकराम मेमोरियल स्वास्थ्य केंद्र में स्थित आरोग्यम में होगा। इसकी विधिवत शुरुआत नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना करेंगे। इस कार्यक्रम में नोएडा लोकमंच के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार (पूर्व राज्यपाल) पूर्व आईएएस डॉ योगेंद्र नारायण , पूर्व आईएएस श्री चन्द्रपाल पूर्व आईएएस शारदा प्रसाद पूर्व आईएएस जे पी शर्मा पूर्व आईएएस एनपी सिंह , जिलाधिकारी सुहास एल वाई और बालकृष्ण गोपाल (आई आर एस) वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि इस केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर, Medimaa lab 24 ×7 घण्टे की लैब टेस्टिंग, योग और एक्यूप्रेशर की सुविधा उपलब्ध है। इस केंद्र में गरीब वर्ग को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। यहां सभी सुविधाएं व बेहतर चिकित्सा डॉ अजित सक्सेना व डॉ केशव नैथानी के नेतृत्व में गठित डॉक्टरों की निगरानी में होंगी।