प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 23 में सफाई अभियान को लेकर किया दौरा



नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम ने सफाई अभियान के तहत शनिवार को सेक्टर 23 की  रेजिडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सेक्टर के विभिन्न ब्लॉक का दौरा किया।

इस दौरे में वर्क सर्कल 5 के अरुण कुमार व राजेश कुमार सिंह, जल व सीवर विभाग से आर के भासने, हेल्थ से राजेन्द्र कुमार, हॉर्टिकल्चर से अनिल शर्मा व धन सिंह आदि मौजूद रहे।  उन्होंने सफाई के साथ जल, सीवर व नाली की व्यवस्था को लेकर नागरिकों से चर्चा की। इसमे उनके साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एम एम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष आर सी भारद्वाज, विमलकांत शर्मा, जनरल अशोक अग्रवाल, महेश सक्सेना व सुनील त्यागी आदि के साथ दर्जनों गणमान्य सेक्टर 23 निवासी मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद