केंद्र सरकार द्वारा 261 लोगों को श्रेणीगत सुरक्षा

लखनऊ 

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कुल 261 लोगों को श्रेणीगत सुरक्षा प्रदान किया गया है.

नूतन ने एक्स, वाई, जेड, जेड प्लस आदि श्रेणी के लोगों की सूचना मांगी थी.

गृह मंत्रालय में सलाहकार, वीआईपी सुरक्षा आर चतुर्वेदी ने बताया कि 03 दिसंबर 2020 को 30 लोगों को जेड प्लस, 47 लोगों को जेड, 66 लोगों को वाई प्लस, 59 को वाई तथा 59 को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद