सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के साथ मनाया नेताजी के 82वा जन्मदिन
नोएडा:आज 22 नवंबर को उस नेता का जन्मदिन मनाया जिन्होंने देश को एक ऐसा नारा दिया था
"रोटी कपड़ा सस्ती हॉगी, दवा पढ़ाई मुफ़्ती हॉगी" जिसमे आम इंसान को जिंदा रहने की सभी इच्छा पूरी हो जाती है।
आज उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए हम समाजवादियो ने नोएडा के सेक्टर 51 में पहेले तो "प्रभु की रसोई" के माध्यम से लगभग 450 लोगो को "खाना" खिलाने के काम किया फिर उसके बाद सेक्टर 5 हरौला मुखिया मार्किट में लगभग सेकड़ो बच्चो को इस कोरोना जैसी आपदा में "मास्क" बाटने के बाद सभी को "पढ़ाई" के लिए कॉपी ,पेंसिल ,रबर और शार्पनर बाटने का काम किया।
उसी क्रम में एक छोटी बच्ची से केक कटवाकर सभी को केक और मिठाई भी खिलाई गई और सभी ने नेताजी की दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नीरज शर्मा,अशुतोश अवाना,रविंदर चौहान,बबलू पारचा, बलराम यादव,सुदेश यादव,रवि अवाना,नितिन पारचा,दिनेश अवाना,सुंदर अवाना,अरविंद,दिलशाद सैफी, चंदन मिश्रा, रामनिस्वास अवाना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।