नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार 24 घंटे में 171 संक्रमित, 01 की मौत
- एक दिन में 155 डिस्चार्ज, जिले में अब तक 21,472 पॉजिटिव,
- 20,080 ने कोरोना को हराया, 1323 का इलाज जारी, अब तक 76 की मौत
- दिल्ली बार्डर पर 147 लोगों की रेंडम टेस्टिंग, सात पॉजिटिव मिले
नोएडा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कोशिशें अभी जमीन पर उतरती नहीं दिख रही हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में 171 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि कोरोना को हराने वाले 155 लोग अपने-अपने घरों को चले गए। इस बीच, कोरोना ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। इसके साथ ही महामारी की चपेट में आकर जिले में मरने वालों की तादाद 76 हो गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 171 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 21,472 हो गया है। जबकि 155 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। इस तरह जिले में अब तक कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या 20,080 हो गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले में महामारी की चपेट में आकर अब तक 76 लोग जान गंवा चुके हैं। फिलहाल कुल 1323 लोगों का अभी जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच, दिल्ली बॉर्डर पर दो स्थानों पर रैंडम चेकिंग☄की गई। इस दौरान☄147 व्यक्तियों की रेंडम टेस्टिंग की गई, जिसमें सात व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए डीएम सुहास ने दिल्ली बार्डर पर लोगों की रेंडम टेस्टिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अशोक नगर बॉर्डर पर 74 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए। उनमें 03 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। जबकि हरिदर्शन चौकी पर 73 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई, जिसमें 04 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।