गौतमबुद्ध नगर में 4 अक्टूबर को 35 सेंटरों पर होगी यूपीएससी की परीक्षा

 परीक्षा में शामिल होंगे 16,312 अभ्यर्थी


ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में बनाए गए 35 सेंटरों पर 4 अक्टूबर को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (यूपीएससी) होगी। परीक्षा से पूर्व 16 एवं 17 सितंबर को केंद्र व्यवस्थापक एवं ड्यूटी में लगाए गए अन्य अधिकारियों की बैठक होगी। उसमें उन्हें सकुशल परीक्षा कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और यूपीएससी परीक्षा के नोडल अधिकारी मुनींद्र नाथ उपाध्याय ने बताया कि डीएम सुहास एलवाई की देखरेख में 4 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर जिले में 35 सेंटरों पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा होगी। यूपीएससी परीक्षा में कुल 16,312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 4 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक एवं दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। 


मुनींद नाथ उपाध्याय ने बताया कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा को मानकों के अनुरूप कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा के लिए सेंटरों का निर्धारण कर लिया गया है। केंद्र व्यवस्थापकों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारियों के बाबत 16 एवं 17 सितंबर को केंद्र व्यवस्थापक एवं ड्यूटी में लगाए गए अन्य अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद