बेरोजगार अर्थी के साथ युवा कांग्रेस ने निकाला मार्च, पुलिस से झड़प

मोदी सरकार में जितनी बेरोजगारी है, उतनी 46 वर्ष में नहीं थी : चोटीवाला


नोएडा। युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार अर्थी निकाल कर मार्च किया। इस दौरान अट्टा पीर चौराहे पर पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने किया। 


इस दौरान हुई सभा में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने भारत में बेरोजगारी की दर पिछले 6 सालों में इतनी बढ़ा दी है, जो पिछले 46 सालों में नहीं थी। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग बेरोजगारी का भीषण दंश झेल रहे हैं। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में काम करने वालों के साथ दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का भयानक संकट आ गया है। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि भर्तियां आती हैं और अटक जाती हैं। कई भर्तियों के रिजल्ट आ जाते हैं, मगर ज्वाइनिंग नहीं होती है।


इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, अशोक शर्मा, लियाकत चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, दया शंकर पांडे, इंद्रजीत तिवारी, विक्रम चौधरी, ऋषि गौतम, ओमवीर जाटव, उदयवीर यादव, सलमान तुर्की और जाकिर आदि मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल