24 घंटे में 251 संक्रमित, गौतमबुद्ध नगर में कोविड 19 काबू में नहीं आ रहा
जिले में अब तक 9605 पॉजिटिव, 7737 स्वस्थ हुए, 1820 का इलाज जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन जिला प्रशासन की मेहनत को कोरोना वायरस का संक्रमण झटका दे रहा है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में 251 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 125 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 1820 लोगों का इलाज अभी जारी है। जिले में महामारी से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।