स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, दो की मौत  

 दिल्ली से बाइक पर आए थे पुलकित और विश्वजीत 


ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा 2 क्षेत्र के में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोना युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आये पुलकित कुमार व विश्वजीत स्पोर्ट्स बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक पार्श्वनाथ पनोरमा के सामने स्वर्ण नगरी वाला रोड पर जा रही थी। बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कराई गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  


एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि हादसे की वजह अभी हाई स्पीड ही मानी जा रही है। डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। शहर में ओवर स्पीडिंग का यह पहला मामला नहीं है। चौड़ी सड़कें और भीड़ कम होने की वजह से लोग यमुना, नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ शहर की दूसरी सड़कों पर भी तेज गति से वाहन चलाते हैं। इसकी वजह से पहले भी हादसे सामने आते रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद