अनलाक -3 में केंद्रीय सरकार ने कंटेनमेंट जोन के अलावा सभी तरह के लाकडाउन को खोलने के निर्देश दिये। रात्रि कर्फ्यू भी हटा लिया गया और जिम, योगा आदि सेंटर खोलने की अनुमति दी गयी। उधर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशो मे अभी भी शनिवार रविवार का लाकडाउन जारी रखा गया।
व्यापार में गति के लिए शनिवार, रविवार की बंदी पर पुनर्विचार कर बाजार खोलने की अनुमति दी जाय: मार्किट संगठन