ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में देशभर के 100 बच्चों ने लिया हिस्सा

हर आयु वर्ग में एनसीआर के खिलाड़ियों का दबदबा 


ग्रेटर नोएडा। एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट की ओर से ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिया का आयोजन लीचेस ऑनलाइन के माध्यम से किया गया, जिसका संचालन कोच उत्कर्ष गुप्ता ने किया। परिणाम भी ऑनलाइन के माध्यम से आए। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में प्रथम आने वालों में दिव्येश आयु 14 (गुरुग्राम), हर्षित आयु 14 (नोएडा), दाक्षायणी आयु 10 (गाजियाबाद), धैर्य आयु 11 (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) एवं अभिषेक मौर्य (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) शामिल रहे। 


दिव्येश के अभिभावक रंजनी रमेश ने ऑनलाइन टूर्नामेंट के बारे में स्पष्ट दिशानिर्देशों के लिए ईएमसीटी टीम और उत्कर्ष की सराहना की। विभा गुप्ता का कहना है कि एथोमार्ट ट्रस्ट का यह सराहनीय कदम है। कोरोना महामारी के दौर में उठाया गया यह कदम बच्चों के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के इवेंट भविष्य में बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे।


प्रोग्राम की डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि ईएमसीटी द्वारा अयोजित चेस प्रतियोगिता को लोगों ने बहुत पसंद किया। हमारे पास दिल्ली ,गुरुग्राम, नोएडा, कोलकाता, महाराष्ट्र, चेन्नई, गाजियाबाद से नॉमिनेशन आए थे। लोगों ने डिमांड की है कि इस तरह की ऐक्टिविटीज ज्यादा से ज्यादा की जाए। विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया है। उसे ऑनलाइन डाउन लोड किया जा सकता है। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन