मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल दो बदमाश गिरफ्तार : एडीसीपी

30 जून को पेट्रोल पंप गोलीकांड में शामिल थे बदमाश 


नोएडा। एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में बीती 30 जून को पेट्रोल पंप पर गोली चलाने के दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली से जख्मी हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे थाने की पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे पुलिस पर फायरिंग कर छपरौली के गंदे नाले के पुश्ते की ओर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की। इसमें पुलिस की गोली से दो बदमाश जख्मी होकर गिर गए। जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान नोएडा के सेक्टर-49 के बरौला गांव निवासी विशाल भाटी पुत्र विजयपाल और हरियाणा के पानीपत निवासी मनोज पुत्र जसपाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके तीसरे साथी के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। 


एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। पूछताछ में विशाल ने बताया कि 30 जून को उसी ने एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप सेल्समैन को गोली मारी थी। पेट्रोल पंप गोलीकांड में विशाल का साथी सूरज भी शामिल था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उस मामले में विशाल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इनके कब्जे से दो तमंचा और पेट्रोल पंप गोलीकांड में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा