लोजपा 94 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

नयी दिल्ली


आज नई दिल्ली 12 जनपथ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान  के आवास पर बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक हुई इस बैठक मे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  चिराग पासवान  शामिल हुए। प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष  राजू तिवारी ने 94 विधान-सभाओं की बूथ लिस्ट को जमा किया है। पार्टी पूरी तरीक़े से इन 94 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।  राजू तिवारी  ने बैठक में कहा  कि  149 सीटों पर बूथ लिस्ट जमा करूँगा।


बैठक में यह फ़ैसला कमेटी ने लिया की सभी बूथ एजेंटों से संसदीय बोर्ड बैठक कर पार्टी के विचारों से अवगत करवाएगी और उन्हें पार्टी के शपथ करवा कर बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट के बारें में बताएगी।बैठक में राजू तिवारी ने कहा   किसभी प्रत्याशी राष्ट्रीय अध्यक्ष  के हर फ़ैसले के साथ है।हर परिस्तिथि के लिए प्रत्याशिियों ने तैयारी कर रखी है।बैठक में  चिराग पासवान ने कहा कि वह खुद सभी बूथ एजेंटों से वी॰सी॰ के माध्यम से बात करेंगे।अगर किसी ने भी बोगस लिस्ट बनाई होगी तो पार्टी कार्यवाही करेगी यह फ़ैसला भी सर्वसहमती से पारित हुआ।इसके बाद बैठक मे सिलसिले वार में कोरोना संक्रमण , बाढ़ , बाहर से आए बिहारीयों के जीवन यापन पर , कॉमन मिनीमम प्रोग्राम , चुनाव की तारीख़ों पर व सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर चर्चा हुई। प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक शाम 5 बजे हुई बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड के 11 में से 10 सदस्य मौजूद थे।पार्टी की विधान पार्षद श्रीमति नूतन सिंह तबियत बिगड़ने ख़राब होने के कारण आज की बैठक में मौजूद नहीं हो सकी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि