कोरोना महामारी बचाव को लेकर जागरूकता अभियान

नोएडाकोरोना महामारी बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आरडब्लूए सेक्टर 41 के सहयोग से फोनरवा ने जागरूकता अभियान किया आरडब्लूए सेक्टर 41 के सहयोग से सी ब्लॉक मार्किट(एवरग्रीन स्वीट) सेक्टर 41  में आज कोरोना महामारी बचाव को लेकर फोनरवा द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान किया ।


फोनरवा के पदाधिकारियों द्वारा सेफ्टी मास्क को राहगीरों, दुकानदारों, रेहड़ी वालों, रिक्शा व ऑटो चालकों को निशुल्क वितरित किया गया ।


इस अभियान के दौरान लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया गया ।


  लोगों से प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवायजरी का पालन करने, सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने का निवेदन किया गया । इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष  योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव, आरडब्लूए सेक्टर 41,अध्यक्ष श्री अनिल खन्ना, पवन यादव, केशव कुमाल,ऐ एस पाल, आदि उपस्थित थे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि