कोरोना महामारी बचाव को लेकर जागरूकता अभियान जुलाई 20, 2020 • Snigdha Verma नोएडाकोरोना महामारी बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए आरडब्लूए सेक्टर 41 के सहयोग से फोनरवा ने जागरूकता अभियान किया आरडब्लूए सेक्टर 41 के सहयोग से सी ब्लॉक मार्किट(एवरग्रीन स्वीट) सेक्टर 41 में आज कोरोना महामारी बचाव को लेकर फोनरवा द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान किया ।फोनरवा के पदाधिकारियों द्वारा सेफ्टी मास्क को राहगीरों, दुकानदारों, रेहड़ी वालों, रिक्शा व ऑटो चालकों को निशुल्क वितरित किया गया । इस अभियान के दौरान लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया गया । लोगों से प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवायजरी का पालन करने, सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने का निवेदन किया गया । इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी यादव, आरडब्लूए सेक्टर 41,अध्यक्ष श्री अनिल खन्ना, पवन यादव, केशव कुमाल,ऐ एस पाल, आदि उपस्थित थे ।