गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे में मिले 65 संक्रमित

नोएडा। नोएडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज जिले में 65 नए संक्रमित केस मिले हैं तथा 679 एक्टिव केस मौजूद है, तो आज एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है।


पर, अच्छी बात यह है कि 24 घंटे के अंदर 97 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 4242 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। इस श्रृंखला में आज अभियान चलाकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा 58 स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन के द्वारा दी गई है। संचालित किए जा रहे सैनिटाइजेशन अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा एवं उनकी टीम के अधिकारियों के द्वारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रामक रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल