सोसाइटी के क्लब हाउस को बनाएं क्वारंटाइन सेंटर व आइसोलेशन वॉर्ड 

नेफोमा ने जिलाधिकारी और प्राधिकरण के सीईओ को लिखी चिट्ठी


ग्रेटर नोएडा। नेफोमा ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण को पत्र लिखकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खाली पड़े हाउसिंग सोसायटी के क्लब हाउस को क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील करने की मांग की है। 


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और डीएम को लिखे पत्र में नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा है कि जिले में जिस तेजी से कोविड 19 के मामले बढ़ रहे हैं। लगभग सभी सोसायटी में संक्रमित मिल रहे हैं। आने वाले समय में इसमें और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि तमाम हाउसिंग सोसायटी के क्लब हाउस खाली पड़े हैं। मौजूदा हालात के मद्देनजर क्लब हाउस को क्वारंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करना चाहिए। 


अन्नू खान ने कहा कि सोसायटी के क्लब हाउस को क्वारंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन वार्ड बनाने से सोसायटी के निवासियों को काफी सुविधा होगी। जरूरत पड़ने पर सोसायटी के मरीजों को समय से उपचार मिल जाएगा। अभी लगभग सभी सोसायटी के क्लब हाउस खाली पड़े हैं। कुछ सोसायटी के क्लब हाउस को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। 


नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि नेफोमा जिलाधिकारी और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से संपर्क कर सोसायटी वासियों के भले के लिए नियम बनवाने का प्रयास कर रही है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि