पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने की भाजपा के परिवार संपर्क अभियान की शुरुआत

सेक्टर-110 और 93 में घर-घर जाकर दिया पार्टी का पत्रक


नोएडा। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को परिवार सम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री  नवाब सिंह नागर ने शहीद भगत सिंह मंडल में किया। उन्होंने सेक्टर-110 और 93 में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए घर-घर जाकर परिवारों से सम्पर्क कर भाजपा पत्रक दिया। 


पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि उनकी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा किया है। पार्टी ने जनमानस की आस्था और विश्वास को बनाए रखने के लिए धारा-370 को हटाया। राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किा और तीन तलाक जैसे मुद्दों को हल कर केंद्र की मोदी सरकार ने जनता का विश्वास अर्जित किया है। 


इस मौके पर राकेश शर्मा, गणेश जाटव, महेश अवाना, अमित त्यागी, राम महर कौशिक, राहुल शर्मा, उज्ज्वल सिंह, नवाब चौधरी, गौतम शर्मा, राजबाला, सोनू चौधरी, कुलदीप भाटी, विपिन चौधरी, जितेन्द्र चौधरी और जेपी मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल