कंटेनमेंट जोन के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने शुरू कराई मोबाइल एटीएम सेवा

प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद ने किया उद्घाटन

 

ग्रेटर नोएडा। कोरोना काल में ग्रेटर नोएडा के निवासियों को सुविधा देने के मकसद से सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने मोबाइल एटीएम की शुरुआत की। उसका उद्घाटन ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण के एसीईओ दीपचंद ने किया। उन्होंने एटीएम मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

 

एसीईओ दीपचंद ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते ग्रेटर नोएडा के अनेक क्षेत्रों को कन्टेन्टमेन्ट जोन घोषित किया गया है, जिससे वहां के निवासियों को नकदी की समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण ने एचडीएफसी बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाइल एटीएम की सुविधा शुरू कराई है। यह एटीएम मोबाइल वैन मुख्य रूप से कन्टेनमेंट जोन में जाएगी, जिससे वहां के लोगों को घर बैठे सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालने कर के सेक्टर और सोसायटी के लोग इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 

 

एचडीएफसी बैंक के प्रबन्धन ने भरोसा दिा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासियों के लिए इस तरह की एटीएम मोबाइल वैन की संख्या में शीघ्र इजाफा किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर एचडीएफसी बैंक अखिलेश राय, अशोक सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, और गौरव सिंह उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल