हापुड़ का वांटेड बदमाश मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

लूट, डकैती और गैंगस्टर के दर्ज हैं 06 मामले,

ग्रेटर नोएडा। दादरी थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हापुड़ जिले के वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से जख्मी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीसीपी ने बताया कि मंगलवार की देर रात दादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश सेक्टर-जू-2 के पास है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाश गोली चलाते हुए भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। मौके से फरार गिरफ्तार बदमाश के साथी की तलाश में पुलिस कांबिंग की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश की पहचान मेरठ जिले के अजराड़ा निवासी शहजाद के रूप में हुई है। वह फिलहाल दादरी कस्बे के एक मीनार मस्जिद के पास मोहल्ला मेवातियान में रह रहा है। उसके पास से पूर्व में दादरी से लूटा गया मोबाइल फोन, एक मोटर साइकिल, तमंचा और कारतूस  बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर से लूट के मामले में वांटेड है। उस पर ईकोटेक 3 थाने में पहले से ही लूट, डकैती, गैंगस्टर और 307 आईपीसी के छह मुकदमे दर्ज हैं।
 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल