गौतमबुद्ध नगर में 19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 13 ने जीती जंग

फिलहाल 06 पुलिस वालों का जारी है इलाज : एडीसीपी


नोएडा। कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन कराने और आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के अपने कर्तव्य का पालन करने में जिले के 19 पुलिस कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए। राहत की बात है कि इनमें 13 जवानों ने वायरस को परास्त करने में कामयाबी हासिल कर ली। 


गौतमबुद्ध नगर जिले के कोविड-19 के नोडल ऑफिसर एडीसीपी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 19 पुलिस कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें 13 जवानों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 06 जवानों का इलाज चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे भी शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच जाएंगे। 


एडीसीपी ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त आलोक सिंह चिंतित हैं। उन्हें बचाने के लिए वे सुरक्षा के उपायों का अपनाने पर जोर दे रहे हैं। खुद पुलिस आयुक्त ने जवानों को मास्क, सेनिटाइजर और पीपीई किट का वितरण कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्यूटी जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी अपनी सुरक्षा है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद