बीच शहर में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश जख्मी , काफी दिनों से की जा रही थी तलाश

कुछ दिन पहले सेक्टर-9 में दी थी लूट की घटना को अंजाम

 

नोएडा। थाना सेक्टर-20 की पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार की सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से चोरी की मोटर साइकिल, एक लाइसेंसी बंदूक, 26 कारतूस, 15 बोर का तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। 

 

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू की गई। कुछ ही देर बाद सेक्टर-15 के नाले के पास बाइक कुछ संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन, वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान प्रमोद उर्फ राजू उर्फ कृष्णा और आकाश उर्फ दाढ़ी के रूप में हुई है। ये दोनों ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इन्हीं बदमाशों ने कुछ दिनों पहले सेक्टर-09 स्थित एक कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। प्रमोद पर 19 और आकाश पर लूट के 13 मुकदमें दर्ज हैं। अभी आसपास के जिलों और राज्यों से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि