सेक्टर 49 आवासीय कल्याण संगठन में कलह, चुनाव कराने के लिए रजिस्ट्रार को पत्र लिखा

आर्थिक आभाव के चलते सैक्टर की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित
नौएडा
आर.डब्ल्यू.ए  सैक्टर 49 ने समाप्त हो चुके संस्था के कार्यकाल से अवगत करवाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार, सोसइटीज, मेरठ को पत्र भेजा है जिसमें शीघ्रातिशीघ्र संस्था के चुनाव करवाए जाने की बात लिखी है | संस्था का कार्यकाल लगभग 1 साल पहले ही पूरा हो चुका है| आर.डब्ल्यू.ए  सैक्टर 49 का पूर्व  निर्वाचन भी डिप्टी रजिस्ट्रार, सोसइटीज, मेरठ ने ही करवाया था | सैक्टर में  काफी समय से आर.डब्ल्यू.ए की सक्रियता बहुत धीमी है और सैक्टर के लगभग सभी विकास कार्य बंद पड़े हैं इस कारण सैक्टर में जो लोग मासिक सब्सक्रिप्शन देते हैं उनकी संख्या भी कम होती जा रही है | आर्थिक आभाव के चलते सैक्टर की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी है, पिछले काफी समय से पूरे सैक्टर में केवल 2- 4  गार्ड ही हैं, जिनकी संख्या भी आये दिन कम हो जाती है | सैक्टर में ए.बी.सी.डी. चार ब्लॉक हैं लेकिन इनमें रात्रि में केवल एक ही गार्ड सुरक्षा हेतु रहता है | पिछले कुछ समय पूर्व से सैक्टर में अनेकों चोरी की घटनाएं भी घटित हुई है | सैक्टर 49 से  बरौला गाँव लगता हुआ है तथा कोई बाउंडरी वाल भी नहीं है, काफी संख्या में गाँव में बाहरी लोग किरायेदार के तौर पर रहते हैं, सैक्टर खुला होने के कारण गार्ड होने बहुत ज़रूरी है|


लगभग 3 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी  वर्तमान आर.डब्ल्यू.ए कोषाध्यक्ष द्वारा एक भी वर्ष का संस्था का लेखा जोखा न ही सेक्टरवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और न ही डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में भेजा गया है|  


 ऐसी अनेकों समस्याओं को देखते हुए सैक्टर 49 के निवासी पिछले करीब एक माह से सैक्टर के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर संस्था के चुनाव की मांग कर रहे थे जिसे स्वीकार करते हुए कल आर.डब्ल्यू.ए  सैक्टर 49 के अध्यक्ष व् महासचिव ने लैटर जारी कर दिया | 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल