केन्द्रीय बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्षन

दिल्ली
आज वामपंथी पार्टियो ने केन्द्रीय बजट के खिलाफ अखिल भारतीय विरोध आहवान पर 12 फरबरी से 18 फरबरी के तहत दिल्ली में एक विषाल मंडी हाउस से जन्तर मन्तर तक निकाला।  
     इस प्रदर्षन का आयोजन भाकपा,माकपा,भाकपा(एमएल)लिवरेषन,आॅल इंण्डिया फारवर्ड ब्लाॅक,आरएसपी,सीजीपीआई ने किया। इस विरोध प्रदर्षन का नेतृत्व डी.राजा,महासचिव,भाकपा,प्रकाष करात ,माकपा,रवि राय,सचिव,भाकपा(माले),के.नारायणा,भालचन्द कांगो, सचिव,भाकपा,प्रोफेसर दिनेष बाश्र्णेय,सचिव,भाकपा दिल्ली राज्य व राश्ट्रीय परिशद सदस्य,के.एम.तिवारी,सचिव,माकपा,दिल्ली,नाजिम हुसैन,आरएसपी व संतोश कुमार,सीजीपीआई आदि ने किया। 
       इस विरोध प्रदर्षन मेें बड़ी संख्या में सभी दलो व संगठनों के सदस्य षामिल हुए। इसमें आॅल इंण्डिया स्टुडेन्ट फैडरेषन,दिल्ली महिला फैडरेषन आदि के छात्र,महिला व नौजवान षामिल थे। इनका नेतृत्व विक्की महेषवरी,महासचिव,षुभम बनर्जी,अध्यक्ष,एआईएसएफ,अभिप्सा चैहान,सचिव,दिल्ली राज्य एआईएसएफ,अलका श्रीवास्तव,ष्षरदा देवी,कोशाध्यक्ष,डीएमएफ आदि षामिल थे।
    जन्तर मन्तर पर प्रदर्षनकारियों को डी राजा,महासचिव,सीपीआई ने सम्म्बोधित करते हुए कहाकि 2020-21 का प्रस्तुत किया गया बजट जन विरोधी हैे। यह केवल पूॅजीपतियों के पक्ष में हैे। श्रमिक,किसान,षिक्षा,बाल और महिला कल्याण,राषन और अन्य सभी समाज कल्याण योजनाओ जैसे मनरेगा आदि कें बजट में कटौती की गयी हैे। देष के गंभीर आर्थिक संकट से निबटने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान ही नही है। विषेश रूप से गरीब का ध्यान भी नही रखा गया। 


   सार्वजनिक संपति जैसे एलआईसी,रेलवे,वीपीसीएल,एमटीएनएल,आईडीवीआई,हवाई  अडडे आदि को पूॅजीपतियों घरानो व विचैलिया पूॅजीपतियों को उपहार देने की योजना जरूर हैे। जीडीपी में भारी गिरावट आई है जिसके कारण पिछले 45 बर्शो में सबसे अधिक बेरोजगारी की दर हैे। बढ़ते बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार ने कुछ भी नही कर रही हैे और इसके लिए कोई ठोस कदम भी नही उठाया गया हैे।
       इस विरोध प्रदर्षन को आज 12 फरबरी से 18 फरबरी 2020 तके देष विरोधी केन्द्रीय बजट के विरोध में राश्ट्रव्यापी सप्ताह के रूप में आयेजित किया गया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा