*जेजे कोलोनी भलस्वा में नेत्र परीक्षण, चिकित्सा और निदान शिविर का आयोजन*



शिविर में 500 से अधिक व्यक्तियों ने नेत्र जांच कराई
बादली। पूर्व विधायक और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संस्था नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा सोमवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के जेजे कोलोनी भलस्वा में नेत्र परीक्षण, चिकित्सा और निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 500 से अधिक व्यक्तियों ने नेत्र जांच कराई। अनुभवी नेत्र चिकित्सकों ने सभी की जांच की। जिन रोगियों को दवा और चश्मे की आवश्यकता थी, उन्हें मौके पर ही आई ड्रॉप्स और चश्मे दिये गए। कुछ रोगी ऑपरेशन योग्य भी पाए गए जिनका ऑपरेशन देवेन्द्र यादव की टीम द्वारा उच्च स्तरीय नेत्र चिकित्सालय में कराया जाएगा।
शिविर में आये क्षेत्रवासियों से बात  करते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि कुछ आंख की समस्याओं छोटे होते हैं और लंबे समय तक नहीं रहते। लेकिन कुछ स्थायी दृष्टि हानि का कारण बन सकता है। आपका सबसे अच्छा बचाव नियमित जाँच करना क्योंकि नेत्र रोगों के हमेशा लक्षण नहीं होते। जल्दी पता लगाने और उपचार दृष्टि हानि को रोकने सकता है। दृष्टि में अचानक परिवर्तन हो या अगर सब कुछ धुंधला दिखें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। नेत्र रोगों से बचाव के उपाय के बारे में देवेंद्र यादव ने बताया कि  आंख में जलन महलूस होने पर  पर उसको सावधानीपूर्वक साफ रखे ।जल में जरा-सा बोरिक एसिड मिलाकर दो बार धोएं और साफ़ पानी से आँखों  को साफ़ करें। वर्तमान समय में आंखे जलने पर  धूप से बचनेवाले हरे रंग के मामूली चश्मे लोग लगा लेते हैं; परन्तु उनकी जगह जाँच करवाकर उचित चश्मा लगाना ही लाभदायक हैं। मोतियाबिंद होने पर धीरे-धीरे अंधापन हो जाता हैं । इसमें कोई दवा न डालें, बल्कि इसे पकने पर डॉक्टर से निकलवा दें । आपका सबसे अच्छा बचाव नियमित जाँच करना क्योंकि नेत्र रोगों के हमेशा लक्षण नहीं होते। जल्दी पता लगाने और उपचार दृष्टि हानि को रोकने सकता है। दृष्टि में अचानक परिवर्तन हो या अगर सब कुछ धुंधला दिखें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
देवेन्द्र यादव ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र समयपुर बादली में नेत्र रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि होने की शिकायतें उन्हें मिल रही थीं। इसे देखते हुए  उन्होंने प्रत्येक क्षेत्रवासी की आँखों की जाँच करवाकर उपचार देने का संकल्प लिया। इसी संकल्प को पूरा करने और क्षेत्र को नेत्र रोगों से पूरी तरह से मुक्त करने के लिए आधुनिकतम संसाधनों से युक्त एक नेत्र चिकित्सा वेन तैयार करवाई गई है। इस वेन में अनुभवी और वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों की टीम क्षेत्रवासियों के नेत्रों की जांच करती है। विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड, गली और मोहल्ले में यह वेन जा रही है। क्षेत्रवासियों को नेत्र शिविर की सूचना उनके स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर तक पहुंचा दी जाती है और जब वेन निर्धारित शिविर स्थल पर पहुंचती है तो नेत्र रोगियों की जांच की जाती है।
 

 


 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल