व्यापार मेला कल से आम जनता के लिये आरम्भ और जगह जगह कड़ी सुरक्षा , दर्शक संभल कर जाएं मेला देखने

 


 नई दिल्ली - अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला कल से आम लोगों के लिये खोला जाएगा इसलिये दिल्ली पुलिस की ओर से  ठोंस सुरक्षा व्यावस्था का प्रबंध किया गया है जबकि कल से प्रगति मैदान में लगभग 2 लाख की भीड़ बढ़ने की संभावना बताई जा रही है । 
आईटीपीओ के मीडिया प्रबंधक पब्लिक रिलेशन के श्री संजय वशिष्ठ ने प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के चौबंद सुरक्षा के लिये दिल्ली पुलिस को आईटीपीओ की ओर से सुरक्षा के लिये पत्र जा चुका है और दिल्ली पुलिस की ओर से मेले की पूरी मुस्तैदी से निगरानी की जाएगी । उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान में अभी निर्माण का कार्य चल रहा इसके कारण जो दर्शकों को कुछ असुविधा झेलना पड़ सकता है। प्रबंधक पीआर बशिष्ठ ने बताया कि इस समय निर्माण के कार्य के कारण अभी दो ही गेट चालू रहेंगे जबकि एक नम्बर गेट से मीडिया के लिये विशेषरूप से आवागमन रहेगा जहां मीडिया सुविधा सेंटर बनाया गया है वहीं 10 गेट मेट्रो यात्रिओ और आईटीओ की ओर से आने वालेआम दर्शकों के लिये सुविधा दी जाएगी । 
आईआईएफटी के हॉल नम्बर 10,11,12, जहां विदेशी व्यापार का संगम देखा जा सकता है वही पाकिस्तान के करांची और लाहौर की चूड़ियां तथा साड़ियां और कामदार शलवार सूट का बे जोड़ संगम जो मेले का आकर्षक बना हुआ है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि