श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के लिए अभी कोई धन संग्रह नहीं : विहिप



नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज साफ किया
है कि श्री राम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण हेतु किसी प्रकार का धन
संग्रह नहीं किया जा रहा है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री
मिलिंद परांडे ने आज एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि विश्व हिंदू परिषद
या श्रीराम जन्मभूमि न्यास के द्वारा 1989 के बाद से आज तक श्रीराम
जन्मभूमि के लिए सार्वजनिक रूप से ना तो कोई धन संग्रह किया है और ना ही
इस हेतु अभी तक कोई आह्वान किया है।


श्री परांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि विश्व हिंदू परिषद व श्रीराम
जन्मभूमि न्याय (दोनों) आज भी श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु कोई
धन संग्रह नहीं कर रहे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि