प्रदूषण से प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान : महेश सक्सेना

आदर्श संस्कार केंद्र पब्लिक स्कूल (नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित)गुलावली में आज वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण का आयोजन स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में एरिक्सन कंपनी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर स्माइल फाउंडेशन व एरिक्सन कंपनी के कार्यकर्ताओं द्वारा न केवल सफाई की गई बल्कि एक साथ सौ वृक्षों को जमीन में लगाया गया।इन वृक्षों में फलदार, छायादार तथा सुंदरता बढ़ाने वाले वृक्ष शामिल हैं।


नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोगों में प्रकृति से निकटता और प्रदूषण आदि से मुकाबले का संदेश देते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में इस प्रकार के आयोजनों में शहरी और ग्रामीण मिलजुलकर हिस्सा लेंगे और बढ़ते प्रदूषण से प्रकृति को बचाने का अभियान सार्थक होगा। 


कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य रघुनंदन शर्मा, इंदिरा चौधरी, राधाचरण शर्मा, वंदना यादव,आर एन श्रीवास्तव, सुभाष चौहान, स्माइल फाउंडेशन की नैनी सिंह, प्रियंका, श्वेता तथा एरिक्सन कंपनी के श्री मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद