व्हील चेयर प्रदान की गईं

 


नोएडा


` दिव्यांगों की सेवा ' अभियान के तहत आज प्रात: नवरत्न ज्ञानपीठ पर दो दिव्यांगों को दिव्यांग ट्राई साईकल एवं दो को व्हील चेयर प्रदान की गईं।


इस अवसर पर श्री टी. एस. बेदी, सुरेंद्र पाल, लियाक़त अली, सत्येंद्र शर्मा, उपदेश श्रीवास्तव रमाकांत सिंह जी के संग अशोक श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि