वन मंत्रालय ने श्री मोदी के “मैन वर्सेस वाइल्ड” को एक दिन में दी अनापत्ति प्रमाणपत्र
वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार मंत्रालय ने साहसिक बेयर ग्रिल्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शूट होने वाले मैन वर्सेस वाइल्ड शो के लिए अत्यंत तेजी के साथ मात्र 01 दिन में ही अपनी अनुमति दी थी.
नूतन को दी गयी सूचना के अनुसार बेयर ग्रिल्स ने 04 फ़रवरी 2019 को सैन फ्रांसिस्को कांसुलेट जनरल से 14 तथा 15 फ़रवरी को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड में शूटिंग करने की अनुमति मांगी.
उन्होंने अपने आवेदनपत्र के साथ 16 सदस्यीय दल की सूची तथा भारी संख्या में अतिरिक्त कैमरा, ऑडियो तथा ड्रोन गियर का विवरण प्रस्तुत किया.
सैन फ्रांसिस्को से कौंसल सुमति राव ने 07 फ़रवरी को यह आवेदनपत्र अर्जेंट ईमेल के जरिये विदेश मंत्रालय को भेजा, जिसमे उन्होंने कहा कि बेयर ग्रिल्स जिम कॉर्बेट पार्क में एक विशेष अतिथि के साथ भारत द्वारा अपने विशाल प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा तथा बियावान में जीवित रहने के तरीकों पर कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने कहा कि शूटिंग 09 फ़रवरी से प्रारंभ होगी. विदेश मंत्रालय के कैलाश भट्ट, प्रचार अधिकारी ने उसी दिन प्रातः 09.13 बजे इस ईमेल को वन मंत्रालय को अग्रसारित करते हुए इसे अति आवश्यक बताते हुए तत्काल अनापत्ति के लिये कहा.
इस पर निशांत वर्मा, डीआईजी, वन, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने 07 फ़रवरी को ही कतिपय शर्तों के साथ 09 से 16 फ़रवरी तक शूटिंग की अनुमति प्रदान कर दी.
नूतन के अनुसार इन सरकारी अभिलेखों में कहीं भी नरेन्द्र मोदी का नाम नहीं है बल्कि उनके लिए “एक विशेष अतिथि” शब्द का प्रयोग हुआ है.