आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने पिछले ढाई साल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है: अनुप्रिया पटेल

लखनऊ


अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है। श्रीमती पटेल ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है।


श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि देश के विकास पुरुष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछले ढाई साल में उत्तर प्रदेश का काफी विकास हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के साथ-साथ प्रदेश में निवेश का वातावरण तैयार हुआ है। साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से रक्षा क्षेत्र में मजबूत होने के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलेंगे।


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार ने प्रदेश के विकास में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 महीनों के दौरान प्रदेश में सुशासन, सुरक्षा और विकास का वातावरण तैयार हुआ है। हमने जनता का विश्वास जीता है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि