यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अपना दल (एस) की टीम ने दी श्रद्धांजलि

पार्टी लाइन से ऊपर था पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व


लखनऊ


पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे व्यक्तित्व थें, जो पार्टी से ऊपर थे। उनका सम्मान हर दलों में था। विपक्ष भी उनका मुरीद था।


पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) परिवार की पूरी टीम ने यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का अपना दल के संस्थापक एवं हम सबके मार्गदर्शक बोधिसत्व डॉ.सोनेलाल पटेल जी से गहरा रिश्ता रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद