सेल में मनाया गया 73 वां स्वतंत्रता दिवस

 


नई दिल्ली, 15 अगस्त 2019: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के  देश भर में स्थित सभी संयंत्रों और इकाइयों में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सेल के लोदी रोड स्थित मुख्यालय में सेल अध्यक्ष  श्री अनिल कुमार चौधरी ने तिरंगा फहराया और सेल परिवार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "सेल  स्थापना के समय से देश निर्माण के लिए 500 मिलियन टन  से अधिक स्टील की आपूर्ति की है।  सेल  को भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माण में भागीदार होने का गर्व है। कंपनी बाजार में किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करने के लिए तैयार है।" श्री चौधरी ने इस अवसर पर देश के बेहतर कल के निर्माण में पूरे सेल को अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि