पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

नई दिल्ली।

 

केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश के महान नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर व्यथित हूं। अरुण जेटली न केवल देश देश के महान नेता थे, वित्त मंत्री रहे, कानून के महान ज्ञाता थे और सबसे बड़ी बात एक अच्छे इंसान थे।उन्होंने वित्त मंत्री के अलावा रक्षा, कारपोरेट अफेयर्स कॉमर्स, इंडस्ट्रीज और ला एंड जस्टिस जैसे बड़े मंत्रालय को कुशल पूर्वक निर्वहन किया। राज्य सभा में प्रतिपक्ष के नेता थे और बाद में राज्य सभा के नेता भी रहे। सुप्रीम कोर्ट के बड़े वकील थे। मेरा उनसे व्यक्तिगत और पारिवारिक जैसे संबंध थे। वे अटल बिहारी वाजपेयी जी और मोदी जी के सरकार में मंत्री रहे। और यहां तक कि वे भारतीय जनता पार्टी के लिये संकट मोचन का काम करते थे। लोक सभा चुनाव के पूर्व अपने दायित्व को सफलतापूर्वक निभाते रहे। वित्त मंत्री के रूप में उनका जो योगदान रहा है, उसको देश हमेशा याद रखेगा। मैं उनके परिवार के लोगों के प्रति लोक जनशक्ति पार्टी और अपनी परिवार की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल