51 नये तालाब बनवाए जाएंगे •••• डी एम

आज फोनरवा के पदाधिकारियों ने बी एन सिंह (जिलाधिकारी - गौतमबुद्धनगर) के साथ गौतमबुद्धनगर की समस्याओं को लेकर बैठक की।
बैठक मे गौतमबुद्धनगर को हरा भरा बनाने,पॉलीथिन के उपयोग को बंद करना, स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया को सरल बनाने, वाटर हार्वेस्टिंग का अधिक से अधिक  लगाना, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने, आदि पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि हम पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 51 नये तालाब बनबा रहे हैं। पौधों की आपूर्ति ठीक कराया जाएगा। स्कूलों में RTE के अन्तर्गत 2400 बच्चों का एडमिशन कराया गया है। कानूनों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जा रहा है |  अभी हाल मे ही तथाकथित पांच पत्रकारों पर गैंगस्टर लगाया गया ।  कुछ सदस्यों ने बिजली की आपूर्ति ठीक करने के लिए कहा।
डी एम साहब ने बिजली की आपूर्ति को भी ठीक कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्री फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, महासचिव, के के जैन, treasurer श्री अशोक मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष  श्री ओ.पी यादव,राजीव गर्ग,  कर्नल  एस के वैध, सतपाल यादव,टी सी गौर,योगेश शर्मा,एस पी चौहान,  पवन यादव,श्रीमती सुरेश चौहान , प्रदीप वोहरा, प्रदीप सक्सेना, सुशील यादव  और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद